बस्ती, जून 17 -- बस्ती। थाना पैकोलिया के जीतीपुर में दो पक्षों में जमीन के विवाद में हत्या की घटना में प्रभावी कार्रवाई नहीं करने के कारण पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसपी अभिनंदन के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव, दरोगा रमेश कुमार और मुख्य आरक्षी देवनाथ यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। वहीं दूसरी ओर, वारदात में घायल पीड़ितों से मिलने के लिए डीआईजी बस्ती संजीव त्यागी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले घायलों की तबीयत का हालत जाना। साथ ही अस्पताल प्रशासन को बेहतर ढंग से इलाज के लिए कहा। डीआईजी ने अस्पताल में भर्ती घायल अतुल श्रीवास्तव, उनकी पत्नी अंशिला श्रीवास्तव और मां आशा श्रीवास्तव से अलग-अलग बात की। रविवार को हुई वारदात के बारे में उनसे जानकारी ली। इसी घटनाक्रम में अ...