मेरठ, दिसम्बर 7 -- गोंडा के नंदिनी नगर में आयोजित सीनियर स्टेट कुश्ती ट्रायल्स में मेरठ की परी चौधरी ने शानदार प्रदर्शन कर नेशनल चैंपियनशिप के लिए अपनी जगह बनाई। परी चौधरी ने 76 किलोग्राम भार वर्ग में पहली कुश्ती में कानपुर की वर्षा राजे को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। दूसरी कुश्ती में परी ने बागपत की सीनियर नेशनल मेडलिस्ट नीलम चौधरी को हराया और नेशनल के लिए क्वालीफाई किया। परी चौधरी पिछले डेढ़ साल से सिसौली स्थित अलका तोमर कुश्ती अकादमी में कोच जगमेंद्र सिंह से प्रशिक्षण ले रही हैं। अर्जुन अवार्ड विजेता कुश्ती खिलाड़ी अलका तोमर ने बताया कि परी चौधरी की उम्र अभी 20 वर्ष है और उन्होंने अपने से सीनियर पहलवानों को मात देकर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है। परी की सफलता पर कोच जगमेंद्र सिंह डॉ. जबर सिंह सोम आदि ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्ता...