नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि ऋतिक के सामने मुन्नी की सच्चाई आ गई है। वो मुन्नी से इस बारे में बात करता है। गुस्से में ऋतिक मुन्नी को कई बुरी चीजें बोलता है। तुलसी ऋतिक की बातें सुनकर बहुत बुरा महसूस करती है। वो ऋतिक के सामने मुन्नी की क्लास लगाती है। वो मुन्नी को घर से निकालने की बात करती है। मुन्नी जब अपनी पैकिंग कर रही होती है तो तुलसी उसके कमरे में जाती है। वो मुन्नी से कहती है कि उसने उसे इसलिए डांटा ताकि ऋतिक उसे बहुत बुरा भला नहीं कह पाए। तुलसी मुन्नी को पैसे देती है और उसे कहती है कि वो आगे की पढ़ाई करे।मुन्नी को तुलसी ने घर से निकाला मुन्नी तो घर से चली गई है। तुलसी और ऋतिक के अलावा किसी को नहीं पता है कि मुन्नी घर से क्यों गई है। हर कोई ये सवाल करता है, लेकिन तुलसी ...