गाजीपुर, मई 18 -- गाजीपुर। जिले के जमुआंव गांव की रहने वाली परीयत सिंह फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित सोरबोन यूनिवर्सिटी में अंडरग्रैजुएट कोर्स की पढ़ाई करने जाएंगी। परीयत सिंह ने चंडीगढ़ मोहाली स्थित पटियाला राजघराने के वाईपीएस स्कूल से हाल ही में हुए आईसीएसई बोर्ड की बारहवीं कक्षा में पूरे जिला में टॉप किया और स्कूल टॉपर भी रही। इस यूनिवर्सिटी में पूरी दुनिया से सिर्फ 20 फीसदी छात्रों को एडमिशन मिलता है। यह विश्वविद्यालय एक प्रमुख फ्रांसीसी सार्वजनिक शोध विश्वविद्यालय है। यह फ्रांस की नंबर वन यूनिवर्सिटी है तथा सबसे ज्यादा नोबेल पुरस्कार जीतने वाला विश्वविद्यालय है। परीयत सिंह के दादा दयानंद सिंह और दादी शांति देवी ने इस मौके पर कहा कि बिटिया की सफलता उसकी मेहनत, लगन और नेतृत्व कौशल का प्रतिफल है। उसने यह साबित कर दिया है कि अगर लक्ष्य स...