मेरठ, नवम्बर 10 -- मेरठ। एमआईईटी पब्लिक स्कूल पल्लवपुरम के कक्षा आठ के छात्र परीक्षित गोले ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 18वीं सब-जूनियर रोल बॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। यह टूर्नामेंट आगरा स्थित बोस्टन पब्लिक स्कूल में आयोजित किया। प्रतियोगिता में देशभर से 22 बालकों की टीमों ने भाग लिया। परीक्षित गोले मेरठ से उत्तर प्रदेश टीम के लिए चयनित हुए थे। फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने राजस्थान को 5-3 के अंतर से हराते हुए स्वर्ण पदक जीता। स्कूल चेयरमैन विष्णु शरण, मैनेजर बरखा अग्रवाल,वाइस चेयरमैन गौरव अग्रवाल ने बधाई दी। प्रधानाचार्या नवनीत चड्ढ़ा ने कहा कि हम छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के लिए भी प्रोत्साहन करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...