गाज़ियाबाद, जुलाई 8 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वैशाली सेक्टर-7 स्थित राम प्रस्थ ग्रींस सोसाइटी निवासी परीक्षित भाटी का दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन-2 के लिए चयन हुआ है। परीक्षित भाटी के चाचा पार्षद राजकुमार सिंह ने बताया कि परीक्षित सिंह भाटी का दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) सीजन-2 में न्यू दिल्ली टाइगर टीम के लिए चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि 14 वर्षीय परीक्षित की बचपन से ही क्रिकेट खेलने में रुचि रही है। वह पांच साल की उम्र से ही क्रिकेट का अभ्यास करता आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...