मेरठ, नवम्बर 19 -- परीक्षितगढ़ में डिग्री कॉलेज के पास बदमाशों ने एक व्यापारी के नौकर से डेढ़ लाख रुपये और स्कूटी लूट ली। लूट की सूचना मिलते ही थाने में हड़कंप मच। थाना पुलिस के साथ एसपी देहात, सीओ सदर देहात ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की मगर बदमाशों का सुराग नहीं लग सका। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। परीक्षितगढ़ के गांधी स्मारक देव नागरी कॉलेज के रास्ते पर लखमीचंद की आटा मिल है। मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे उनका नौकर शेरदीन निवासी जई स्कूटी लेकर गोदाम की तरफ जा रहा था। तिराहे पर दो बाइकों पर सवार सात बदमाशों ने स्कूटी लूट ली। स्कूटी में डेढ़ लाख रुपये भी रखे थे। बदमाश कॉलेज के सामने से रजवाहे की तरफ फरार हो गए। उसने सूचना लखमीचंद को दी। घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी। एसओ सुदीश सिंह मय फोर्स मौके पर...