मेरठ, जुलाई 20 -- परीक्षितगढ़ की एक कॉलोनी में दो युवकों को पत्थर लगाने के बहाने बुलाकर बंधक बना लिया और बाइक समेत दो मोबाइल लूट लिए। दोनों को नशीला पदार्थ देकर हाथ-पैर बांधकर जंगल में अलग-अलग जगह डाल दिया। एक युवक ने किसी तरह बंधनमुक्त होकर परिजनों को सूचना दी। दूसरे युवक का पता नहीं चला। परिजनों ने थाने पर हंगामा किया। पीड़ित के भाई ने तहरीर दी है। रोहटा के सिंधावली निवासी अनस ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसका भाई मोहसिन, ताऊ के लड़के आसू के साथ शुक्रवार को पत्थर लगाने का काम देखने परीक्षितगढ़ की नागर कालोनी आया था। आरोप है वहां मौजूद लोगों ने उनको बंधक बनाकर मारपीट करते हुए बाइक, पर्स और मोबाइल लूट लिए। 25 लाख रुपये मांगने की बात कही। नशीला पदार्थ देकर दोनों को जंगल में अलग-अलग जगह फेंक दिया। मोहसिन किसी तरह बंधनमुक्त होकर परीक्...