मेरठ, जून 12 -- परीक्षितगढ़ नगर पंचायत के वार्ड-1 एक की सदस्य बरखा की सदस्यता को डीएम की रिपोर्ट पर शासन ने समाप्त कर दिया है। सभासद के पति पर सरकारी संपति कब्जाने का आरोप है। हालांकि सभासद ने पक्ष रखा था कि अवैध कब्जे का आरोप निराधार है। संपत्ति को ससुर ब्रहम सिंह के नाम होना बताया गया। परीक्षितगढ़ के मोहल्ला रामनगर दरवाजा निवासी समाजसेवी निशांत त्यागी ने 22 फरवरी 2024 को डीएम को वार्ड-1 की निर्वाचित सदस्य बरखा के पति संदीप कुमार द्वारा सरकारी जमीन के आंशिक भाग 5.5 वर्ग मीटर पर कब्जे की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर पदमुक्त करने की मांग की थी। डीएम ने एसडीएम मवाना से जांच कराई। जांच में एसडीएम ने आरोपों की पुष्टि कर दी। रिपोर्ट दी सभासद पति का राजस्व अभिलेखों के अनुसार 5.5 वर्ग मीटर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा है। डीएम ने सभासद को स्पष्ट...