मेरठ, अगस्त 19 -- एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने रविवार देर रात परीक्षितगढ़ थाना प्रभारी संजय द्विवेदी और फलावदा थाने के दरोगा योगेश गिरी को सस्पेंड कर दिया। दोनों पुलिसकर्मियों पर हत्या के प्रयास के मामले में विवेचना के दौरान लापरवाही और आर्थिक लाभ लेने के आरोप हैं। एसपी सिटी को दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। फलावादा ग्राम नंगला हरेरू में गोली चलने के एक मामले में वादी को ही आरोपी बनाकर जेल भेज दिया। जांच के बाद एसएसपी से पीड़ित पक्ष ने शिकायत की थी। मामले में गोपनीय जांच कराई गई। जांच के दौरान दोनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए। उधर, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि परीक्षितगढ़ थाना प्रभारी संजय द्विवेदी और दरोगा योगेश गिरी को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...