मेरठ, अगस्त 11 -- परीक्षितगढ़ परीक्षितगढ़ निवासी भारतीय वैज्ञानिक डा. दीक्षा शर्मा ने ब्रेस्ट कैंसर स्टेम सेल्स पर बीईटी डिग्रेटर का सफल परीक्षण कर अमेरिका में नाम रोशन किया। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के फार्माकोलॉजी विभाग में विकसित की गई एक नई तकनीक बीर्इटी डिग्रेडर ने कैंसर के इलाज के क्षेत्र में नई उम्मीद जगाई है। परीक्षितगढ़ निवासी डा. दीक्षा शर्मा ने इस तकनीक का परीक्षण यूनिवर्सिटी की डा. बर्नेस की प्रयोगशाला में विशेष रूप से ब्रेस्ट कैंसर पर किया। जहां वे पोस्टडॉक्टोरल रिसर्चर के रूप में कार्यरत है। अपने अध्यन में डा. दीक्षा शर्मा ने पाया कि यह बीईटी डिग्रेडर न केवल सामान्य कैंसर कोशिकाओं को ब्लकि उनकी जड़ मानी जाने वाली कैंसर स्टेम सेल्स को प्रभावी रूप से समाप्त कर सकता है। ये स्टेम सेल्स वे कोशिकाए होती है जो इलाज के बाद भ...