लखीमपुरखीरी, मई 29 -- लखीमपुर। राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के विशिष्ट बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, इस पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा आगामी 30 जून को आयोजित की जाएगी। वहीं, परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 15 जून से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। शहर के युवराज दत्त महाविद्यालय में राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र संचालित है, जहां पत्राचार के माध्यम से कई कोर्स कराए जा रहे हैं। इनमें बीएड विशिष्ट शिक्षा एक प्रमुख कोर्स है, जिसके अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने हेतु शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाता है। केंद्र प्रभारी डॉ. ज्योति पंत ने बताया कि बीएड विशेष शिक्षा की प्रवेश परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तीन घं...