प्रयागराज, मई 1 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 14 व 15 मई को प्रस्तावित सहायक अध्यापक (टीजीटी) भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है। अब 21-22 जुलाई को कराने के फैसले से प्रतियोगी छात्रों में सरकार व शिक्षा सेवा चयन आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष है। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पर्याप्त तैयारी के अभाव में टीजीटी भर्ती परीक्षा को स्थगित किया गया है। युवा मंच के अर्जुन प्रसाद ने कहा कि बिना किसी वाजिब कारण टीजीटी परीक्षा टलने से अभ्यर्थियों को भारी निराशा हुई है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...