छपरा, अप्रैल 11 -- छपरा, एक संवाददाता। परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं ने रामजयपाल कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय के प्रति नाराजगी जतायी। मालूम हो कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र-2024-28 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा चल रही है। इसमें दर्जनों छात्र रामजयपाल महाविद्यालय छपरा के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने से वंचित हो गए। छात्रों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एआईएसएफ के छात्र नेता राहुल कुमार यादव ने कहा कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र-2024- 28 के दर्जनों छात्र-छात्राओं की परीक्षा छूटने की जानकारी मिली है। रामजयपाल महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर डीबीएसडी डिग्री महाविद्यालय गरखा एवं पीसी साइंस कॉलेज के छात्र-छात्राओं की परीक्षा केंद्र बनाई गई है। इस केंद्र पर सुबह में राजनीति विज्ञान की परीक्षा थी लेकिन...