मुजफ्फरपुर, फरवरी 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटर परीक्षा में पहले दिन शनिवार को जिले की एक छात्रा को परीक्षा से वंचित कर दिया गया। मामला जिले के नीतीश्वर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र का है, जहां समय से पहले ही मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया। पीड़ित छात्रा रत्न प्रिया ने बताया कि वह समय पर पहुंच गई थी। परीक्षा केंद्र पर पहुंचते ही देखा कि मुख्य द्वार बंद किया जा रहा था, जबकि पांच मिनट का समय बचा हुआ था। उपस्थित पुलिसकर्मियों तथा केन्द्राधीक्षक ने उसे अंदर प्रवेश करने से रोक दिया, जबकि उससे आगे वाले विद्यार्थियों को प्रवेश दे दिया गया। सिर्फ उसे परीक्षा से वंचित कर दिया गया। उसने काफी मिन्नत की, लेकिन किसीन ने एक न सुनी। पीड़िता के द्वारा परीक्षा केंद्र से ही जिला शिक्षा पदाधिकारी के मोबाइल ...