चतरा, फरवरी 11 -- पत्थलगड्डा. प्रतिनिधि। न सर झुका कर जियो और न सर उठाकर जियो, ग़मों का दौर भी आए तो मुस्करा कर जियो। हां,यह वक्तव्य विद्यालय के शिक्षक सकलदेव राणा से बारहवीं कक्षा के बच्चों के विदाई समारोह के दौरान सुनने को मिली। सोमवार को प्रखण्ड क्षेत्र के बाज़ार टांड़ पत्थलगड्डा में स्थित पल्स टू जनता उच्च विद्यालय पत्थलगड्डा के बारहवीं कक्षा के बच्चों को अंतिम शिक्षण कार्य के दिन बच्चों को विदाई दी गई। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक राजकुमार सिंह ने कहा कि बच्चों के प्रति अनुशासन के दौरान जो कठोरता अपनाया है वह सुधार की दृष्टिकोण से। वहीं शिक्षक अमित कुमार ने कहा कि भावुकता में आदमी कमज़ोर हो जाता है इसलिए भावनाओं पर बच्चों को नियंत्रण रखना जरूरी है। इससे पूर्व सभी बच्चों के माथे पर तिलक लगाया गया, उसके उपरांत विदाई समारोह का कार्यक्रम ...