सहरसा, जुलाई 21 -- सहरसा। रविवार को गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित व्यक्तित्व परिष्कार सत्र को संबोधित करते हुए ट्रस्टी डॉक्टर अरुण कुमार जायसवाल ने कहा छात्र छात्राओं को परीक्षा से पहले रिवीजन जरूरी होता है। विद्यार्थी ने पढ़ाई चाहे कितनी भी की हो अगर परीक्षा से पहले रिवीजन करने की आदत नहीं तो परीक्षा में उसे काफी परेशानी हो सकती है। उन्होंने कहा अभिभावक चाहता है कि उसका बच्चा पढ़ाई में अव्लव और परिवार का नाम रोशन करें। रिवीजन के लिए सक्रिय एवं शांत दिमाग बहुत जरूरी है इसके कम समय ज्यादा रिवीजन किया जा सकता है। एडिशनल जज रंजना ने कहा सहरसा में शांतिकुंज हरिद्वार की छवि दिखाई देती है। खगड़िया के सिविल जज शशांक ने कहा आध्यात्म हमें सिखाता है कि हम में अनंत शक्ति है और ज्ञान शक्ति का खजाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...