हाथरस, जनवरी 19 -- परीक्षा से पहले केंद्र व्यवस्थापकों की जिम्मेदारी हुई तय -(A) जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देश 18 फरवरी से आयोजित की जाएगी यूपी बोर्ड परीक्षा परीक्षा को लेकर तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को कराए जाने के लिए जिम्मेदारी तय कर दी गई है। अब सुचिता पूर्वक परीक्षाओं का संपादन हो सके। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से केंद्र व्यवस्थापकों की जिम्मेदारी तय करते हुए निर्देश जारी किए हैं। 18 फरवरी से माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का आगाज होगा। परीक्षाओं को लेकर शासन स्तर से परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा चुका है। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण हो जाने के बाद कक्ष निरीक्षकों की जिम्मेदारी जल्द ही तय की ...