गोपालगंज, सितम्बर 9 -- विद्या समीक्षा केंद्र पर आंकड़े किए जाएंगे अद्यतन माह के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में केंद्र सक्रिय होगा पंचदेवरी, एक संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा परिणामों सहित सभी आंकड़ों का डिजिटलीकरण होगा। यह प्रक्रिया 'विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) पोर्टल पर की जाएगी। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनहां के प्रचार्य डॉ. दुर्गाचरण पांडेय ने बताया कि इस पोर्टल पर बोर्ड सभी आंकड़े अपलोड करेगा। अब छात्रों के पंजीकरण से लेकर परीक्षा परिणाम तक का हर वर्ष का पूरा रिकॉर्ड इस पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा। इसमें यह जानकारी भी शामिल होगी कि किस वर्ष कितने छात्रों ने नामांकन लिया। इसका फायदा यह होगा कि किसी भी वर्ष की जानकारी एक क्लिक में आसानी से मिल सकेगी। पूरी प्रक्रिया की निगरानी पटना स्थित केंद्र से की जाएगी। साथ ही, एनसी...