बोकारो, फरवरी 7 -- बोकारो प्रतिनिधि। चिन्मय विद्यालय में विगत वर्षों की भांति इस सत्र में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल पर छात्रों व अभिभावकों के हित के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 14 दिसंबर 2024 से लेकर 14 जनवरी 2025 के बीच विद्यालय में कई गतिविधियों के माध्यम से चलाया गया। इस बहुचर्चित कार्यक्रम का उद्देश्य परीक्षा के कारण छात्रों में उपजे नकारात्मक प्रभाव को समाप्त करना रहा। छात्रों व अभिभावकों में परीक्षा के प्रति उत्साहपूर्ण दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना रहा। परीक्षा के कारण छात्रों में उपजे मानसिक तनाव से भी निपटना रहा। परीक्षा के संबंध में छात्रों की भ्रांतियां व दुष्चिन्ताओं को दूर करना रहा। साथ ही छात्रों में परीक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित कर तनाव को सफलता में परिपात करना ...