नई दिल्ली, जुलाई 7 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने परीक्षा परिणामों की घोषणा प्रक्रिया को तेज करने के लिए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में एक अत्याधुनिक मूल्यांकन हॉल का उद्घाटन किया। कुलपति प्रो. मजहर आसिफ और रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिज़वी ने इसका उद्घाटन किया। यह हॉल पूरी तरह वातानुकूलित है और इसमें मूल्यांकनकर्ताओं के लिए बैठने व स्टोरेज की उत्तम व्यवस्था की गई है। ज्ञात हो कि जामिया अब तक 80 फीसद से अधिक प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर चुका है, जिससे वह देश के अन्य विश्वविद्यालयों से आगे निकल गया है। कुलपति प्रो. मजहर आसिफ ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की टीम की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन पारदर्शिता, समयबद्धता और सकारात्मक वातावरण के दर्शन पर काम कर रहा है। रजिस्ट्रार प्रो. रिजवी ने विश्व...