मुरादाबाद, मई 24 -- क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। इस संबंध में किशोरी के पिता ने थाना भगतपुर में आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी, जिस पर भगतपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण के अनुसार 22 मई की दोपहर करीब 11:30 बजे उसकी 17 वर्षीय पुत्री क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज से बीएससी की परीक्षा देकर घर वापस लौट रही थी। आरोप है कि तभी रास्ते में एक आरोपी ने उसकी पुत्री को रोक कर बाइक पर बैठने के लिए कहा, जिस पर उसकी पुत्री ने इंकार कर दिया। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी की और जान से मारने की धमकी देता हुआ आरोपी भाग गया। इसके बाद छात्रा ने घर पहुंच कर परिजनों को आपबीती सुनाई व इसके बाद परिजन थाना भगतपुर पहुंचे व आरोपी के विरुद्ध थाना भगतपुर...