मैनपुरी, जून 2 -- नगर के नेशनल महाविद्यालय में आयोजित बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की जा रही हैं। सोमवार को परीक्षा के दौरान विद्यालय के आंतरिक सचल दल ने एक परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ लिया और उसकी उत्तर पुस्तिका को सील कर दिया गया। प्राचार्य डा. एसके निमेष ने बताया कि पंजीकृत 989 परीक्षार्थियों में से 89 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे, कुल 900 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। अभी तक कुल पांच परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा जा चुका है। कुल 17 बीएड महाविद्यालयों के परीक्षार्थी यहां परीक्षा दे रहे हैं। केंद्र प्रभारी के रूप में डा. फतेह सिंह, डा. कौशलेंद्र दीक्षित व सहायक केंद्र प्रभारी के रूप में डा. आनंद मोहन को लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...