लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- जिले में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा के लिए निर्धारित नौ केंद्रों पर कुल 2997 विद्यार्थियों में से 2614 उपस्थित रहे, जबकि 383 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र से अव्यवस्था या गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने स्वयं सभी परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और केंद्र व्यवस्थापकों से परीक्षा की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने केंद्रों पर पहुंचकर पर्यवेक्षकों व कक्ष निरीक्षकों से समयबद्ध और नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी केंद्रों पर परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक संपन्न हुई।डीआईओएस ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को कक्...