औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को एकल पाली में किया जाएगा। परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन को लेकर एक समीक्षा बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। डीएम श्रीकांत शास्त्री और एसपी अम्बरीष राहुल ने बैठक में दिशा निर्देश दिए। औरंगाबाद जिला अंतर्गत कुल 20 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। डीएम ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ की गई है जो प्रेक्षक के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। उक्त पदाधिकारी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के तीन घंटा पूर्व उपस्थित होंगे। डीएम ने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के समय 12 बजे से एक घंटा पूर्व अर्थात 11 बजे तक ही परीक्षा भवन ...