दरभंगा, मई 8 -- दरभंगा। बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तत्वावधान में कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा 11 मई को शहर के 20 केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश के लिए दो घंटों का समय दिया जाएगा तथा परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पूर्व परीक्षार्थियों का प्रवेश रोक दिया जाएगा। समाहरणालय सभागार में गुरुवार को केंद्राधीक्षकों की ब्रीफिंग करते हुए डीएम राजीव रौशन ने उक्त जानकारी प्रदान की। बताया गया कि परीक्षा एक ही पाली में 12 बजे मध्यान्ह से दो बजे अपराह्न तक ली जाएगी। परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 09:00 बजे शुरू होगा और 11 बजे के बाद किसी परीक्षार्थी को केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। डीएम ने केंद्राधीक्षकों को परीक्षा के एक दिन पूर्व परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था कमरे में बाएं तरफ से प्रारंभ कर...