महाराजगंज, मार्च 4 -- भगवानपुर। नौतनवा क्षेत्र के दुर्गापुर स्थित एमके इंटर कालेज में सोमवार की सुबह की पाली में जीव विज्ञान की परीक्षा देने आया एक परीक्षार्थी अचानक अचेत हो गया। इससे विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद एंबुलेंस से उसे रतनपुर सीएचसी में भेजा, जहां इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया। क्षेत्र के गजरहा निवासी रोहित दुर्गापुर में स्थित एमके इंटर कालेज में प्रथम पाली में जीव विज्ञान की परीक्षा देने गया था। गेट पर चेकिंग के दौरान अचानक अचेत होकर गिर गया। मौके पर उपस्थित डॉक्टर सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी एवं फार्मासिस्ट धर्मेंद्र शाही ने तत्काल प्राथमिक इलाज कर स्थिति को नियंत्रित किया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर पर पहुंचाया। सीएचसी में उसकी हालत में सुधार होने के बाद घर भेज दिया गया।...