प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 17 -- कुंडा,संवाददाता। राबर्टसगंज से परीक्षा सामग्री लेकर जा रहा ट्रक कुंडा में ट्रैक्टर से टकरा गया। इसमें ट्रक चालक और उस पर मौजूद सिपाही घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल चालक को प्रयागराज रेफर कर दिया गया। फर्रुखाबाद जनपद के राजेपुर थाना क्षेत्र के उमेशपुर गांव निवासी रामनरेश का 35 वर्षीय बेटा रमेश सिंह ट्रक ड्राइवर है। वह सोमवार सुबह राबर्टसगंज से बोर्ड परीक्षा की सामग्री लेकर आगरा जा रहा था। उसके साथ सुरक्षा के लिए सोनभद्र पुलिस लाइन का 36 वर्षीय सिपाही अनिल कुशवाहा भी था। सुबह कुंडा कोतवाली के शेखपुर आशिक के पास प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ट्रक में टक्कर मार दिया। इससे ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। चालक और उस पर सवार सिपाही घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे यूपी 112 के पुलिसकर्मी दोनों को सीएचसी ले गए। प...