लखीमपुरखीरी, फरवरी 12 -- यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को राजकीय और अशासकीय विद्यालयों को परीक्षा सामग्री वितरण शुरू होने के बाद बुधवार को राजकीय, अशासकीय और वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा सामग्री वितरित की गई। जिला विद्यालय निरीक्षण ने बताया कि अब तक कुल 120 राजकीय, अशासकीय और वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा सामग्री का वितरण किया जा चुका है। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. जगत प्रकाश सिंह ने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। 11 फरवरी से विद्यालयों को परीक्षा सामग्री वितरण जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से किया जा रहा है। अब तक कुल 120 राजकीय, अशासकीय और वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा से संबंधित सामग्री वितरित की जा चुकी है। जहां...