सिद्धार्थ, अक्टूबर 11 -- शोहरतगढ़। शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ में शुक्रवार को सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 तथा सहायक वन संरक्षक एवं वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा के निमित्त परीक्षा सहायक एवं अंतरीक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरविन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रशिक्षण के दौरान सभी को परीक्षा आयोजन से जुड़े महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी गयी। पूर्वक निष्पक्ष, पारदर्शी तरीका से कार्य सहयोग की बात कही गयी। प्रशिक्षण के दौरान स्टैटिक मजिस्ट्रेट संजय कुमार तथा सहायक केंद्रव्यापस्थापक राम प्रसाद वर्मा एवं डॉ. धर्मेन्द्र सिंह तथा परीक्षा सहायक एवं अंतरीक्षकों की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...