पीलीभीत, अगस्त 4 -- अगले माह सितंबर में होने वाली एमबीबीएस छात्रों की विश्वविद्यालय परीक्षा को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन मेडिकल कॉलेज में किया गया। आंतरिक परीक्षाओं के बाद अगले माह एक सितंबर से मुख्य परीक्षा होगी। बैठक में विश्वविद्यालय के दिशानिर्देशों के अनुसार संस्थान का परीक्षा पोर्टल तैयार किया जाएगा। साथ ही छात्रों द्वारा परीक्षा शुल्क जमा कराने की व्यवस्था की जाएगी। यही नहीं आंतरिक और बाह्य परीक्षकों की सूची तैयार कर अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ को अवगत कराने पर निर्णय लिया गया। बैठक में उप प्राचार्य डा.अरुण सिंह ने बताया कि सितंबर में एक तारीख से 13 तक मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। बैठक में डॉ. पीसी श्रीवास्तव को परीक्षा अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई। डॉ. श्रेयशी डीन एकेडेमिक, डॉ. शिखा सक्सेना प्रोफेसर हेड, बायोकैमिस्...