मधुबनी, जुलाई 13 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम आनंद शर्मा एवं एसपी योगेंद्र कुमार ने कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा के आयोजन को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से संबोधित किया। उन्होंने कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन को लेकर कई महत्त्वपूर्ण दिशानिर्देश भी दिए. डीएम ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर जाने वाले दंडाधिकारी व अन्य पदाधिकारी भी अपना पहचानपत्र साथ रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुचना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा मधुबनी जिले के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 16, 20, 23, 27, 30, जुलाई एवं 03 अगस्त को एकल पाली में आयोजित होगी। परीक्षा के ...