अमरोहा, फरवरी 16 -- यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र कड़ी सुरक्षा में जिले में आ गए हैं। इन प्रश्नपत्रों को परीक्षा संकलन केंद्र पर स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है। यहां पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जल्द ही प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्रों को भेजने की बात कही जा रही है। 19 फरवरी से प्रश्न पत्रों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रों पर पहुंचाया जाएगा। इसके लिए 6 टीम गठित की गई हैं। 24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं। बोर्ड से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रश्नपत्र कड़ी सुरक्षा में विशेष वाहन से जिले में पहुंचाया गया है। सीसीटीवी युक्त कक्ष में प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रखवा दिया गया है। यहां पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। उत्तर पुस्तिकाओं की आपूर्ति परीक्षा केंद्रों पर हो चु...