बदायूं, नवम्बर 6 -- बदायूं, संवाददाता। यूपी बोर्ड का परीक्षा शेड्यूल जारी होने के बाद परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रकिया तेजी से शुरू होगी, हालांकि इससे पहले से ही सभी स्कूल, कॉलेज आधारभूत सूचनायें बोर्ड की साइट पर देने में लगे हैं। यह कार्य 10 नवंबर तक पूरा करना है। 11 नवंबर से सत्यापन शुरू हो जाएगा। यूपी बोर्ड द्वारा क्रय केंद्र निर्धारण की जारी प्रकिया के बीच हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा शेड्यूल के अनुसार बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च के लिए संपन्न होगी। परीक्षा कुल 12 दिनों में संपन्न करायी जानी है। इधर परीक्षा शेड्यूल जारी होने के बाद परीक्षा केंद्र निर्धारण के कार्य में तेजी देखने को मिलेगी। 10 नवंबर तक स्कूल, कॉलेज आधारभूत सूचनायें बोर्ड की साइट पर अपलोड करेंगे। इ...