गोंडा, दिसम्बर 15 -- गोंडा, संवाददाता। मां पाटेश्वरी विश्विद्यालय की ओर से परीक्षा शुल्क में वृद्धि किए जाने को लेकर सोमवार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मनीष सिंह कनौजिया के अगुवाई में छात्रों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा को सौंपा। छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय परीक्षा शुल्क के नाम पर धन उगाही कर रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने मे आर्थिक समस्या आ रही है। उन्होंने फीस वृद्धि को शीघ्र निस्तारण किया जाए। इस दौरान संगठन मंत्री हरि ओम शर्मा , अभिषेक सिंह, अजय पाण्डेय, शिवा भट्ट, सूरज चतुर्वेदी, राम गोविंद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहेवहीं, परीक्षा शुल्क वृद्धि के विरोध में एलबीएस पीजी कॉलेज के छात्र नेता धीरेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कुलपति को संबोधित ज...