गिरडीह, फरवरी 20 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। परीक्षा शुल्क वृद्धि के विरोध में अभाविप गिरिडीह के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विभावि हजारीबाग के कुलपति के नाम गिरिडीह कॉलेज व आर के महिला कॉलेज की प्राचार्य को ज्ञापन दिया है। जिसमें विभावि के द्वारा परीक्षा शुल्क में वृद्धि के विरोध में छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय को आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान अभाविप गिरिडीह जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने बताया कि ज्ञापांक संख्या विभावि /प.539/394/2025 से जानकारी प्राप्त हुई है कि विभाविप प्रशासन के द्वारा स्नातक, स्नातकोतर, बीएड की परीक्षा शुल्क समेत माइग्रेशन, प्रोविजिनल, पंजीयन ,मूल प्रमाण पत्र समेत अन्य सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों का शुल्क में वृद्धि किया गया है, जो विद्यार्थियों के ऊपर आर्थिक बोझ थोपने जैसा प्रतीत होता है। कहा कि इस वृद्धि की अभाविप नि...