साहिबगंज, नवम्बर 19 -- साहिबगंज। झारखंड अधिविद्य परिषद(जैक) की ओर से मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2025 को लेकर परीक्षा फार्म भरने की तिथि 18 नवंबर से 5 दिसंबर तक निर्धारित है। हालांकि परीक्षा शुल्क में इजाफा कर देने से मंगलवार को जिले के अधिकांश माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक में ऊहापोह की स्थिति बनी रही। स्कूल प्रबंधन ने संबंधित विद्यार्थियों को परीक्षा प्रपत्र थमा दिया, लेकिन जब फॉर्म भरने की बारी आई तो फीस को लेकर उनमें संशय बना रहा। उधर, शहर के पुलिस लाइन स्थित उत्क्रमित हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार पासवान ने बताया कि उनके विद्यालय में इस साल 31 विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे । उन्हें परीक्षा फार्म उपलब्ध करा दिया गया है। लेकिन परीक्षा शुल्क कितना लेना है ,इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिलने से मंगलवार को एक भी विद्यार्थी का परीक...