रांची, नवम्बर 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इसमें 10वीं-12वीं की परीक्षा फीस में की गई बढ़ोतरी को कम करने या वापस लेने की मांग की गई। छात्र प्रतिनिधियों ने जैक सचिव जयंत कुमार मिश्रा से भी इस संबंध में बातचीत की। उन्होंने कहा कि झारखंड में पहले से ही लाखों विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित हैं। ऐसे में परीक्षा शुल्क में की गई यह बढ़ोतरी छात्रों और उनके अभिभावकों पर एक अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालेगी। आजसू के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, अमन साहू, रवि रोशन, योगेश महतो, नितेश शर्मा, प्रियांशु तिवारी, मुकेश महतो आदि छात्र नेता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...