नैनीताल, नवम्बर 11 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर के छात्र नेताओं ने मंगलवार को कुमाऊं विवि के सहायक रजिस्ट्रार डॉ. राकेश विश्वकर्मा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें परीक्षा शुल्क जमा करने में आ रही समस्या बताई गई। साथ ही परीक्षा शुल्क जमा करने को पांच दिन का अतिरिक्त समय देने की मांग की। बताया गया कि तकनीकी समस्याओं, बैंकिंग प्रक्रिया में देरी या व्यक्तिगत कठिनाइयों जैसी अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण कई छात्र निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं। ज्ञापन देने वालों में छात्रसंघ सचिव आयुष आर्या, अभिषेक कुमार, कुलदीप कार्की आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...