मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर. प्रमुख संवाददाता। परीक्षा शुरू होने के बाद कई केन्द्रों पर वीक्षकों की खोज होती रही। कई केंद्र पर रिजर्व में रखे गए वीक्षकों को भेजा गया। मैट्रिक परीक्षा में लगभग 3500 वीक्षकों को 83 केन्द्रों पर लगाया गया है। इसके बाद भी एक दर्जन से अधिक केन्द्र पर समय से कई वीक्षक नहीं पहुंचे। यही नहीं, कई केन्द्र पर वीक्षकों के सही से काम नहीं करने की शिकायत की गई। इसके बाद उन्हें हटाकर दूसरे वीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई। डीईओ अजय कुमार सिंह ने योगदान नहीं देने वाले वीक्षकों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। 100 से अधिक वीक्षक कार्रवाई के घेरे में हैं। मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन दृष्टिबाधित परीक्षार्थी हलकान रहे। किसी को राइटर नहीं मिला तो किसी के फॉर्म पर सामान्य लिखा था, जिसके कारण वे परीक्षा नहीं दे पाए। मैट्...