भागलपुर, दिसम्बर 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को विवि गेस्ट हाउस में नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा से मुलाकात की। अभाविप के छात्र नेताओं ने प्रो. झा का स्वागत करते हुए नई जिम्मेवारी की शुभकामनाएं दी। इसके बाद परीक्षा विभाग में विद्यार्थियों से जुड़ी समस्याओं के बारे में बताया। इसमें सर्टिफिकेट पेंडिंग और पेंडिंग रिजल्ट महत्वपूर्ण समस्याएं बताईं। परीक्षा नियंत्रक ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे लोग निश्चिंत रहे। विद्यार्थियों की समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर निपटाई जाएगी, इसके लिए सूची तैयार की जा रही है। प्रतिनिधिमंडल में अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैप्पी आनंद, प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशुतोष सिंह तोमर एवं जिला स...