भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता इन दिनों तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग हंगामा का नया केंद्र बन चुका है। बीते एक माह से इस विभाग में समस्या निदान के लिए आ रहे छात्रों व प्रशासनिक पदाधिकारियों से लेकर सुरक्षाकर्मियों के बीच आए दिन हंगामा हो रहा है। गुरुवार को परीक्षा विभाग में प्रवेश को लेकर छात्रों एवं सुरक्षाकर्मियों के बीच तनातनी हो गई। हंगामा बढ़ता कि इससे पहले वहां मौजूद कर्मचारियों ने छात्रों को शांत कराया और उनके आवेदन को ले लिया। हंगामा कर रहे छात्रों का आरोप था कि वे अपनी समस्याओं को लेकर विवि को कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन समाधान अब तक नहीं हो सका है। अगर वे लोग इस मामले को लेकर परीक्षा नियंत्रक से मिलने के लिए परीक्षा विभाग में प्रवेश करना चाहते हैं तो सुरक्षाकर्मी उन्हें जबरिया रोक देते हैं...