भागलपुर, अक्टूबर 8 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के परीक्षा विभाग और प्रशासनिक भवन में प्रवेश करने को लेकर मंगलवार को भी विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल, सुबह से ही लाइन में खड़ी कई छात्राएं परीक्षा नियंत्रक से मिलना चाह रही थीं। काउंटर पर अत्यधिक भीड़ के कारण छात्राएं अपनी बात कर्मियों से नहीं कह पा रही थीं। इसको लेकर वे लोग विवि में प्रवेश करना चाह रही थीं, लेकिन उन्हें आदेश के मुताबिक गार्ड ने गेट के भीतर नहीं जाने दिया। जिसको लेकर छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति नियंत्रण के लिए विवि पुलिस को मौके पर बुलाया गया। तब जाकर विद्यार्थियों को समझाकर शांत किया गया। नई व्यवस्था के तहत परेशान हो रहे विद्यार्थी टीएमबीयू में नई व्यवस्था के तहत प्रशासनिक भवन में विद्यार्थियों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी ...