भागलपुर, अक्टूबर 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में प्रवेश रोके जाने के बाद हर दिन विद्यार्थी और गार्ड के बीच विवाद हो रहा है। शुक्रवार को फिर से परीक्षा विभाग में प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों ने हंगामा किया। इस दौरान परीक्षा भवन में जबरन प्रवेश को लेकर विद्यार्थी और गार्ड के बीच धक्का-मुक्की हो गई। विद्यार्थियों से तनातनी के बीच एक कर्मी जमीन पर गिर पड़े। इस कारण उन्हें हल्की चोट भी आई। इसके बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने अपने कक्ष में दो-दो विद्यार्थियों को बुलाया। उनकी समस्याएं सुनी और समाधान किया। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विवि परीक्षा विभाग के सभी शाखाओं के जिम्मेवारों से कहा गया है कि वे गेट पर भीड़ हो जाने के बाद उनकी समस्या जानने के लिए जाएं। वहां उनकी शाखा से जुड़े मामले हैं, उनका आवेदन ख...