भागलपुर, जुलाई 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में दलालों पर नजर रखने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विवि के परीक्षा विभाग को पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जा रहा है। विभाग के सेक्शन सी, बी, परीक्षा नियंत्रक कार्यालय, यूजी पेडिंग शाखा, पीजी पेडिंग शाखा, कंप्यूटर रूम, टीआर शाखा, एडमिट कार्ड सेक्शन, मूल प्रमाण पत्र वितरण शाखा, परीक्षा विभाग को दूसरे तल सहित अन्य स्थान हैं। जहां सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन दिया जा रहा है। इसकी सेंट्रलाइज्ड मॉनिटरिंग की व्यवस्था होगी। कुलपति प्रो. जवाहर लाल के आदेश से कैमरा लगाया जा रहा है। दरअसल, कुछ दिनों पूर्व परीक्षा विभाग में कर्मी द्वारा विद्यार्थियों को फर्जी अंक पत्र देने का मामला प्रकाश में आया। परीक्षा विभाग के कर्मी द्वारा दलाल के माध्यम से मोटी रकम लेकर इस तरह क...