पूर्णिया, सितम्बर 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। छात्र कांग्रेस एनएसयूआई प्रदेश सचिव बिहार राम बहादुर यादव के नेतृत्व में पूर्णिया यूनिवर्सिटी में पीजी फोर्थ सेमेस्टर एवं बीएड रिटोटलिंग रिजल्ट सहित मार्कशीट व प्रोविजनल देने को लेकर विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में काफी संख्या में मौजूद छात्र-छात्राओं ने परीक्षा विभाग में नारेबाजी किया गया। साथ ही आज रिजल्ट प्रकाशित कर कल तक मार्कशीट एवं प्रोविजनल देने की मांग मुखर की गई। जिससे छात्र एसटीईटी 2025 का फॉर्म भर सके। मौके पर परीक्षा नियंत्रक के द्वारा आश्वासन दिया गया कि परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर मार्कशीट एवं औपबंधिक प्रमाण पत्र सभी छात्र-छात्राओं को दे दी जाएगी ताकि सभी छात्र एसटीईटी का फॉर्म ससमय भर सके । विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई मे रंजीत कुमार, रविकांत रवि, ब्रज...