भागलपुर, अगस्त 3 -- भागलपुर। टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में निगरानी के लिए कैमरा इंस्टॉल कर दिया गया है। विभाग के हर सेक्शन में कैमरा लगाया गया है। एक दर्जन से ज्यादा कैमरा इंस्टॉल किया गया है, ताकि दलालों पर केंद्रीयकृत तरीके नजर रखी जा सके। शनिवार को कैमरा लगाने के बाद उसकी जांच हुई। परीक्षा नियंत्रक कक्ष में लोगों ने कंप्यूटर पर सभी कैमरे की स्थिति देखी। लोकेशन के बारे में जानकार ली कि सभी कैमरा सही एंगल से लगाए गए हैं। कुछ कैमरे में कमरे का हिस्सा नहीं दिख रहा था, उसे दुरुस्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...