भागलपुर, अक्टूबर 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में अपने दस्तावेज लेने के लिए अब भी एक साथ भारी संख्या में छात्र पहुंच रहे हैं। इस कारण परीक्षा भवन के काउंटरों पर लगातार भीड़ रह रही है। सोमवार को भी विवि काउंटर पर ऑरिजिनल, माइग्रेशन, प्रोविजनल सर्टिफिकेट के अलावा अंक पत्र सहित अन्य कार्यों के लिए विद्यार्थी भारी संख्या में पहुंचे थे। भारी भीड़ के कारण जब काउंटर पर कर्मी विद्यार्थियों का नाम पुकारते थे तो भीड़ के कारण वे लोग आगे नहीं पहुंच पाते थे। इस कारण उन लोगों ने विवि काउंटरों पर अव्यवस्था के खिलाफ खूब हंगामा किया। यही नहीं भीड़ में धक्का-मुक्की हो जाने के बाद काउंटर को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया। कर्मियों ने विद्यार्थियों को लाइन में लगकर बारी-बारी से आने को कहा। किसी तरह जब मामला शांत हुआ तो दस्तावेज वितरण का काम शु...