भागलपुर, दिसम्बर 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के नए परीक्षा के नियंत्रक के रूप में प्रो. विनोद कुमार ओझा ने शनिवार को अपना योगदान दे दिया है। योगदान देते ही वे एक्शन में दिखे। उन्होंने सभी शाखाओं का बारी-बारी से निरीक्षण किया। सर्टिफिकेट शाखा, पेंडिंग शाखा, सत्यापन शाखा, कंप्यूटर रूम, पीजी पेंडिंग शाखा, सर्टिफिकेट वितरण काउंटर, कन्या उत्थान काउंटर, रिसर्च शाखा पहुंचे। परीक्षा नियंत्रक ने कर्मियों से कहा कि वे लोग ईमानदारी से काम करें, लेकिन किसी स्तर पर कतई लापरवाही नहीं हो, यदि लापरवाही होती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके पूर्व परीक्षा नियंत्रक ने कार्यरत अलग-अलग समन्वयकों के साथ बैठक की। उनके कार्यों के बारे में पूरी जानकारी ली। बारी-बारी से चल रहे काम और उसकी प्रगति की समीक्षा की। ऑनलाइन और ऑफलाइन डिग्री के पेंडिंग की...