भागलपुर, जून 8 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के परीक्षा विभाग की बुरी हालत है। विभाग में रिकॉर्ड रूम की कूड़ेदान जैसी स्थिति है। यही नहीं एडमिट कार्ड सहित अन्य शाखाओं की खिड़की में शीशे तक नहीं हैं। इससे जुड़ा मुद्दा हिंदुस्तान ने 17 मई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस खबर को कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने संज्ञान लिया है। उन्होंनें विभाग का भौतिक सत्यापन किया। इसके बाद स्थिति देख विवि के सभी इंजीनियरों का वेतन अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दिया है। कुलपति शुक्रवार को जब परीक्षा विभाग के कंप्यूटर रूम के सामने रिकॉर्ड कक्ष में पहुंचे तो तेज बारिश शुरू हो गई थी। वहां की कई खिड़कियों में शीशे नहीं थे। किसी तरह कार्टन और प्लास्टिक देकर पानी के झटके को रोका जा रहा था। यह देख कुलपति ने कहा क...